WhatsApp

Post Office FD Scheme: 10 हजार से लेकर 5 लाख की FD कराने पर कितना पैसा मिलेगा

Post Office FD Scheme: पोस्ट ऑफिस एफड़ी स्कीम भारतीय डाकघर बैंक की सबसे बेस्ट और सुरक्षित स्कीमों में से एक माना जाता हैं। पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम में 10 हजार, 20 हजार, 30 हजार, 50 हजार और 1 लाख से लेकर 5 लाख के निवेश पर 7.5% के ब्याज दर से रिटर्न मिलता हैं।

पोस्ट ऑफिस एफड़ी अकाउंट में न्यूनत्तम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं और अधिकत्तम की कोई सीमा आधिकारिक तौर पर तय नहीं किया गया हैं, यानि आप जितना निवेश करना चाहेंगे उतना निवेश कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस एफड़ी अकाउंट में 5 साल के लिए एकमुश्त राशि निवेश करना होता हैं। यानि आप महीने दर महीने निवेश नहीं कर सकते हैं आपको एक बार अपने पैसे को एफड़ी स्कीम में निवेश करेंगे।

नीचे पूरी जानकारी बताया गया हैं लेकिन उससे पहले जान लीजिए की मेरा नाम हैं अरविन्द कुमार हम इस वेबसाइट पर पोस्ट ऑफिस स्कीम, बिजनेस आइडिया, वर्क फ्रॉम होम और लेटेस्ट न्यूज की जानकारी विश्वशनीय स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करते हैं, और सही व सटीक जानकारी आप तक पहुंचाते हैं।

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम की विशेषताएं

विशेषताएंविवरण
न्यूनत्तम और अधिकत्तम निवेश1000 रुपये से शुरू अधिकत्तम की कोई सीमा नहीं
मैच्योरिटी अवधि1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि मिलती हैं
ब्याज दर 18 मई 2025 के मुताबिक1 साल – 6.9%, 2 साल – 7.0%, 3 साल – 7.1% और 5 साल पर – 7.5% ब्याज दर
टैक्स में फायदासेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की छूट
खाता खोलने की सुविधासिंगल, जॉइन्ट और तीन व्यक्ति साथ मिलकर जॉइन्ट खाता खुलवा सकता हैं।
नाबालिकजी हाँ 10 साल के नाबालिक बच्चे का FD अकाउंट खोला जा सकता हैं
समय से पहले बंद करना6 महीने के बाद, कुछ शर्तों के साथ
कितना सुरक्षित हैंभारत सरकार द्वारा गारंटीड, सुरक्षित निवेश
कहां खोलेंनजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक में
पोस्ट ऑफिस आधिकारिक वेबसाइटयहाँ से जाएँ

पोस्ट ऑफिस FD अकाउंट कौन खोल सकता हैं

भारत के रहने वाले तमाम भारतीय नागरिक जिनका आयु 18 साल या इससे अधिक हैं, नाबालिक बच्चे जिनका आयु 10 साल या इससे अधिक हों, सीनियर सिटीजन भी एफड़ी अकाउंट ओपन करवा सकेगा। आपको बताते चले सिंगल, जॉइन्ट और तीन लोग मिलकर जॉइन्ट खाते के तहत निवेश कर सकता हैं।

अकाउंट खुलवाने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं, ध्यान देने वाली बात अपने बच्चों के नाम माता – पिता द्वारा एफड़ी अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं। इसके लिए कुछ अहम दस्तावेज की जरूरत होगी, आइए नीचे जानते हैं किन – किन डाक्यमेन्ट की जरूरत पड़ेगी।

इन डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यकत्ता

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवश्यक हेतु वॉटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम की ब्याज दर

वर्तमान 18 मई 2025 के मुताबिक और पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक स्रोतों के आधार पर पोस्ट ऑफिस के एफड़ी अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर कुछ इस प्रकार से हैं।

  • 1 साल की एफड़ी पर 6.9% ब्याज दर मिलेगा
  • 2 साल की एफड़ी निवेश पर 7.00% ब्याज दर मिलेगा
  • 3 साल के निवेश पर 7.1% की ब्याज दर मिलेगा
  • 5 साल की अवधि पर अधिकत्तम 7.5% का ब्याज दर पेशकश की जा रही हैं।

10 हजार से 5 लाख की FD पर कुल रिटर्न

निवेश राशिअवधि 5 साल के लिएब्याज दर (7.5%)मैच्योरिटी अमाउन्ट
10 हजार5 साल4,499 रुपये14,499 रुपये
20 हजार5 साल8,999 रुपये28,999 रुपये
30 हजार5 साल13,498 रुपये43,498 रुपये
50 हजार5 साल22,497 रुपये72,497 रुपये
1 लाख5 साल44,995 रुपये1,44,995 रुपये
2 लाख5 साल89,990 रुपये2,89,990 रुपये
3 लाख5 साल1,34,984 रुपये4,34,984 रुपये
4 लाख5 साल1,79,979 रुपये5,79,979 रुपये
5 लाख5 साल2,24,974 रुपये7,24,974 रुपये

Leave a Comment