WhatsApp

SIP में बच्चों के नाम 2,3 और 5 हजार रुपये महिना पर इतने साल में बनेंगे 1 करोड़ रुपये

नमस्कार मेरा नाम हैं अरविन्द कुमार अगर आप अपने बच्चों के उज्वल भविष्य की चिंता करते हैं और अपने बच्चों के नाम एसआईपी शुरू करना चाहते हैं। तो आज की इस लेख में हम जानेंगे की हर महिना 2000 रुपये, 3000 रुपये और 5000 रुपये की SIP से कितने साल में 1 करोड़ का फंड बना सकते हैं।

वर्तमान में SIP का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा हैं, लोग म्यूचुअल फंड के जरिए SIP में निवेश करके लंबे समय में अच्छा रिटर्न कमा रहें हैं। ऐसे में यदि आप अपने छोटे बच्चों के नाम एसआईपी करवाते हैं, खासकर यदि अपनी बेटियों के नाम करवाते हैं तो बेटियों के शादी के समय लाखों और करोड़ों का फंड प्राप्त कर सकते हैं।

बच्चों के नाम SIP में निवेश क्यों हैं जरूरी

हर माता – पिता की ख्वाहिश होता हैं की उनके बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, किसी भी जरूरत के समय पैसे की कमी तंगी न हो खासकर बेटियों के शादी विवाह में बहुत पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में यदि बच्चों के माता – पिता थोड़ा सूझबूझ के साथ समय रहते तैयारी नहीं करते हैं तो उन्हे आगे चलकर पैसों की तंगी सहित अन्य परेशानियाँ भी हो सकती हैं। इस स्थिति में आपको समय रहते बच्चों के नाम SIP करने के फायदे जान लेनी चाहिए जैसे:-

  • बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान हैं जो शिक्षा प्राप्त करने में 5 लाख लगती हैं अब यही शिक्षा प्राप्त करने में 15 साल लगेंगे आने वाले 15 साल बाद।
  • बैंक के आरडी एफड़ी में रखने से निवेशकों को कुछ खास फायदा नहीं मिलता हैं, ये भी एक वजह हैं, की लोग अधिक रिटर्न कमाने के लिए एसआईपी करते हैं।
  • बेटी की शादी के लिए भी एसआईपी बेहतर प्लानिंग हो सकता हैं।
  • छोटी – छोटी रकम से बड़ा फंड बनाने के लिए भी SIP एक सुंदर विकल्प हो सकता हैं।

2000, 3000 और 5000 रुपये महिना पर मिलने वाली रिटर्न

नीचे बताएं जा रहे कैलकुलेशन 14% के अनुमानित रिटर्न के मुताबिक हैं, अवधि 10 साल, 20 साल, 25 साल और 30 साल की लंबी अवधि पर अनुमानित रिटर्न 14% तक मिल सकता हैं यदि आप अच्छे म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करते हैं।

मासिक निवेश10 साल में टोटल वाल्यू20 साल में टोटल वाल्यू25 साल में टोटल वाल्यू30 साल में टोटल वाल्यू
2000 रुपये₹4,98,585₹23,46,948₹46,89,281₹91,99,241
3000 रुपये₹7,47,877₹35,20,422₹70,33,921₹1,37,98,862
5000 रुपये₹12,46,462₹58,67,371₹1,17,23,201₹2,29,98,103

क्या SIP में रिस्क होता है?

सच को प्रदर्शित करना हमारा कर्तव्य हैं अगर कोई म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करता हैं तो हाँ रिस्क हैं लेकिन सवाल हैं कितना रिस्क हो सकता हैं। समझिए यदि कोई व्यक्ति एसआईपी करता हैं और वे कम समय में ज्यादा प्रॉफ़िट की उम्मीद करता हैं तो रिस्क हैं लेकिन यदि कोई व्यक्ति लंबी अवधि के लिए निवेश करता हैं, तो रिस्क कम हैं। क्युकी लंबी अवधि के निवेश पर 12% से 15% तक भी रिटर्न मिल सकता हैं।

कैसे शुरू करें एसआईपी

एसआईपी शुरू करने के लिए ध्यान रखें की फाइनेंशियल प्रॉब्लेम तो क्युकी अधिकांश लोग हर महीने एसआईपी नहीं कर पाते क्युकी उसे अगले महीने निवेश करने के लिए पैसे ही नहीं बचते हैं। इसके बाद आप किसी भी बेस्ट एसआईपी ऐप से निवेश कर सकते हैं जैसे:-

  • Groww App
  • Paytm Money App
  • Zerodha Coin
  • ET Money
  • Kuvera
  • PhonePe

Leave a Comment