WhatsApp

Mutual Fund SIP: 10 साल में 2,4,6,8 और 10 हजार की SIP से कितना बनेगा

Mutual Fund SIP: हेलो दोस्तों, पिछले कुछ सालों से म्यूचुअल फंड SIP का क्रेज लगातार बढ़ा हैं। ऐसे में अगर आप भी SIP शुरू करने के लिए सोच रहे हैं, तो आज हम आपको 2000 रुपये, 4000 रुपये, 6 हजार रुपये, 8 हजार रुपये और 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी से 10 साल में, 20 साल में और 30 साल में कितना पैसा बनेगा बारीकी से कैलकुलेशन करके बताएंगे।

दोस्तों एसआईपी एक ऐसा तरीका हैं, जिसमें आप थोड़े – थोड़े पैसे को म्यूचुअल फंड के जरिए एसआईपी में निवेश करके लाखों और करोड़ों का फंड बना सकते हैं। हलाकी शेयर मार्केट विशेषज्ञों के माने तो म्यूचुअल फंड एसआईपी में लंबे अवधि पर कंपाउंडिंग का असर ज्यादा दिखता हैं और मोटा फंड बनाया जा सकता हैं।

मेरा नाम हैं अरविन्द कुमार हम इस वेबसाइट पर बिजनेस आइडिया, सरकारी स्कीम, वर्क फ्रॉम होम और म्यूचुअल फंड एसआईपी का आर्टिकल पब्लिश करते हैं। अगर आप इन सभी टॉपिक की जानकारी पढ़ना चाहते हैं, तो हमारे वेबसाइट के मुख्य मेन्यू पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। अब आइए जानते हैं की 10 साल में 2 हजार से लेकर 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी से कितना पैसा बनेगा।

एसआईपी करने के फायदे

  • मिनिमम 500 रुपये से SIP की शुरुआत कर सकते हैं
  • लंबे अवधि के निवेश पर जोखिम कम होता हैं
  • सेविंग करने की आदत बनती हैं
  • लंबे अवधि के निवेश जैसे 10 साल से अधिक 30 साल में अच्छा रिटर्न मिलता हैं
  • कोई भी गरीब से गरीब और अमीर से अमीर व्यक्ति निवेश कर सकता हैं
  • बुढ़ापे की लाठी बन सकती हैं एसआईपी

SIP कब तक करना चाहिए

SIP कब तक करना सही रहेगा इसका सीधा – सीधा जवाब हैं लंबी अवधि के लिए बेहतर होता है। क्युकी अधिकांश लोग एसआईपी कम समय में ही बंद कर देते हैं जिससे उन्हे कंपाउंडिंग का कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता हैं। हलाकी एसआईपी कब तक करना चाहिए ये आपके वित्तीय लक्ष्यों के ऊपर भी निर्भर करता हैं।

यदि आप लंबी अवधि तक एसआईपी कन्टिन्यू रख सकते हैं तो और भी अच्छा हैं लेकिन कम से कम 10 से 15 साल तक निवेश जरूर करना चाहिए। क्युकी जब आप लंबे समय के लिए एसआईपी करते हैं तो एसआईपी पर मिलने वाली ब्याज से भी ब्याज कमाते हैं साथ ही अनुमानित रिटर्न 12% से लेकर 18% और 205 तक भी मिलने की संभावनाएं हो सकती हैं।

10 साल में 2,4,6,8 और 10 हजार की SIP से मिलने वाली रिटर्न

नीचे तालिका में बताएं जा रहे कैलकुलेशन Groww.in के SIP Calculator के माध्यम से अनुमानित रिटर्न 14% के हिसाब से बताई गई हैं।

मासिक निवेश10 साल में कुल निवेशअनुमानित रिटर्न (14%)टोटल वाल्यू
2000 रुपये₹2,40,000₹2,58,585₹4,98,585
4000 रुपये₹4,80,000₹5,17,169₹9,97,169
6000 रुपये₹7,20,000₹7,75,754₹14,95,754
8000 रुपये₹9,60,000₹10,34,339₹19,94,339
10000 रुपये₹12,00,000₹12,92,923₹24,92,923

20 साल में 2,4,6,8 और 10 हजार की SIP से मिलने वाली रिटर्न

मथली SIP20 साल में कुल निवेशअनुमानित रिटर्न (15%)टोटल वाल्यू
2000 रुपये₹4,80,000₹21,74,147₹26,54,147
4000 रुपये₹9,60,000₹43,48,294₹53,08,294
6000 रुपये₹14,40,000₹65,22,441₹79,62,441
8000 रुपये₹19,20,000₹86,96,588₹1,06,16,588
10000 रुपये₹24,00,000₹1,08,70,734₹1,32,70,734

30 साल में 2,4,6,8 और 10 हजार की SIP से मिलने वाली रिटर्न

हर महीने SIPकुल निवेश 30 साल मेंअनुमानित रिटर्न (18%)टोटल वाल्यू
2000 रुपये₹7,20,000₹2,00,66,790₹2,07,86,790
4000 रुपये₹14,40,000₹4,01,33,580₹4,15,73,580
6000 रुपये₹21,60,000₹6,02,00,370₹6,23,60,370
8000 रुपये₹28,80,000₹8,02,67,160₹8,31,47,160
10000 रुपये₹36,00,000₹10,03,33,950₹10,39,33,950

Leave a Comment